चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पिछले वर्ष की भांति इस बार भी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के अमर बलिदान दिवस पर अम्बाला कैंट में पुरुषों और महिलाओं की देश के सबसे बड़ी इनामी राशि दो करोड़ रूपए के फ्री-स्टाइल 'भारत केसरी दंगल' का आयोजन करेगी।
राज्य के खेल मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यहां बताया कि अम्बाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में होने वाले इस दंगल में पुरुष और महिला श्रेणी में पांच विभिन्न वजन वर्गों में मुकाबले होंगे। दंगल में रेलवे, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश आदि राज्यों के पहलवान भाग लेंगे।
दंगल में दो श्रेणियों के प्रत्एक वजन वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले पहलवानों को कुल एक करोड़ की ईनामी राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह दूसरे स्थान के लिए कुल 50 लाख रुपए, तीसरे स्थान के लिए कुल 25 लाख रुपए तथा चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवानों को कुल 10 लाख रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा।
पुरुष श्रेणी में 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा , 86 किग्रा तथा 97 किग्रा तथा महिला वर्ग में 48 किग्रा, 53 किग्रा, 58 किग्रा, 63 किग्रा तथा 69 से 75 किग्रा वजन वर्ग मुकाबले होंगे। सरकार ने दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए आवेदन की तारीख 18 मार्च निर्धारित की है। (वार्ता)