लॉन टेनिस : टीम चैंपियनशिप में चेन्नई ने स्वर्ण, चंडीगढ़ ने रजत और गुरुग्राम ने कांस्य प्राप्त किया। लॉन टेनिस के एकल मुकाबले में कृष्णा प्रियन (चेन्नई संभाग), अश्वथ (चेन्नई संभाग), विष्णु गोस्वामी (दिल्ली संभाग) और गगन (बेंगलुरु) ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
भोपाल संभाग के सह आयुक्त सुनील श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, डेली कॉलेज के कपसिया एवं विशाल ने परिचय प्राप्त किया। सभी खेलों के दौरान नीलेश पुरोहित, विशाल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय खेलकूद का केंद्रीय विद्यालय, इंदौर में प्रथम बार आयोजन हो रहा है। इसे हमने चुनौती के रूप में लिया है और इंदौर के लिए सभी प्रतिभागियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है।