केंद्रीय विद्यालय नं.1 इंदौर में 'राष्ट्रीय खेल महोत्सव'

शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (21:56 IST)
इंदौर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत 48वीं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। इस 'खेल महोत्‍सव' में अंडर-14 बॉयज की लॉन टेनिस, टेबल टेनिस एवं बास्केटबॉल की टीमें तीन दिवसीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। 
 
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सुनील कुमार श्रीवास्तव (सह आयुक्त, केविएस क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल) थे। विशिष्ट अतिथियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविंदर सिंह गिल, साजिद लोदी एवं जयेश आचार्य थे। अतिथि परिचय व स्वागत के पश्चात सरस्वती पूजन-वंदन किया गया। 
 
विद्यालय के प्राचार्य एसके बोर्दिया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। समारोह में खेल ध्वज फहराने के बाद मशाल प्रज्ज्वलित की गई। खिलाड़ियों को छात्र अनंत शर्मा के द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के खेल प्रभारी नीलेश पुरोहित द्वारा खेल महोत्सव की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके पश्‍चात् विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें आदिवासी, मराठी व पंजाबी नृत्यों को खूब सराहा गया। 
 
मुख्य अतिथि सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा खेल उत्सव के आरंभ की घोषणा की गई तथा शुभांकर (शेरू) का अनावरण किया गया। श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन की कार्यप्रणाली और खेल व्यवस्था को सामने रखते हुए साहस, खेल भावना व सतत् कर्मशील रहने की प्रेरणा प्रदान की। 
कुलविंदर गिल ने निरंतर मेहनत व लगन बनाए रखने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। साजिद लोदी ने बच्चों को रोचक कहानी सुनाते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाए। साथ ही जयेश आचार्य ने विद्यार्थियों को जुझारू बने रहने की सीख दी। तत्पश्चात अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसपी व्यास एवं डॉ. एसके चौरसिया द्वारा किया गया। विद्यालय के उपप्राचार्य बीके शेठ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ ही शुभारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ।
 
इस आयोजन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के सभी 25 संभागों से आए 283 प्रतिभागी विद्यार्थी भागीदारी कर रहे हैं। बास्केटबॉल डेली कॉलेज इंदौर, टेबल टेनिस सन्मति स्कूल तथा लॉन टेनिस इंदौर टेनिस क्लब स्थलों पर खेले जा रहे हैं।
 
विद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम के प्रभारी एसके बोर्दिया एवं बीके शेठ ने आयोजन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी तैयारियों की पुष्टि की है। समस्त खेलों का संचालन खेल प्रभारी नीलेश पुरोहित के सान्निध्य में हो रहा है। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने दी। 
 
पहले दिन खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं : 
सन्मति स्कूल में खेली जा रही टेबल टेनिस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के पश्चात् सेमीफाइनल में तिनसुकिया, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी संभागों ने अपनी जगह बनाईं, जिसमें तिनसुकिया व कोलकाता संभाग ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
 
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही लॉन टेनिस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल में चेन्नई विरुद्ध गुरुग्राम तथा दिल्ली विरुद्ध चंडीगढ़ ने जगह बनाई।
 
डेली कॉलेज मैदान पर खेली जा रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लीग मैचों के बाद देहरादून विरुद्ध तिनसुकिया, जयपुर विरुद्ध चंडीगढ़ और कोलकाता विरुद्ध बेंगलुरु ने अपनी जगह बनाई है। शेष मैच रविवार को खेले जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी