अपने करियर में 3 बार डच ओपन का खिताब जीतने वाले शीर्ष वरीय जयराम ने दूसरे दौर में बुल्गारिया के फिलिप शिवोव को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-9 से हराया। दूसरी तरफ 11वें वरीय कश्यप ने 50 मिनट चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेमके को 21-11, 7-21, 21-10 से शिकस्त दी।
जयराम अगले दौर में नॉर्वे के मारियस माइहरे से भिड़ेंगे जबकि कश्यप को पिछले साल के उपविजेता 6ठे वरीय एस्तोनिया के राउल मस्ट का सामना करना है। भारत के लखानी सारंग को हालांकि दूसरे दौर में राउल के खिलाफ 17-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मिश्रित युगल में बी. सुमीत रेड्डी और मेघना जे ने डेनियल बेंज और थेरेसा वुर्म की जर्मनी की जोड़ी को 21-11, 21-17 से हराया। यह जोड़ी अगले दौर में एले मास और इमके वान डेर आर की स्थानीय जोड़ी से भिड़ेगी। (भाषा)