मरे ने कहा, बिल्कुल मैं अगले कुछ वर्षों में बेहतर करने का प्रयास करना चाहता हूं और उस लक्ष्य को हासिल करना चाहता हूं। मैं अगले कुछ वर्षों में अपने करिअॅर का सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं लेकिन यह काफी मुश्किल होने जा रहा है।
उन्होंने कहा, मेरा प्रयास होगा कि मैं वहां पर बना रहूं। इसके लिए पिछले पांच-छह महीने में मैंने काफी मेहनत की थी। मैं जानता था कि आने वाला समय मेरे लिए काफी मुश्किल होने वाला है। लेकिन अब मैंने उसे हासिल कर लिया है। मैं खुद को प्रेरित करने का प्रयास करूंगा और इस पोजीशन पर बने रहना चाहूंगा। (भाषा)