राइजिंग स्टार्स प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई भारत की युवा रेसर आशी हंसपाल

रविवार, 28 जून 2020 (17:45 IST)
मुंबई। भारत की उभरती हुई रेसर आशी हंसपाल को अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स की संस्था एफआईए के ‘एंबीशस गर्ल्स ऑन ट्रैक राइजिंग स्टार्स प्रोजेक्ट’ के लिए चुना गया है, जिसके अंतर्गत उन्हें पहले चरण में फ्रांस के पॉल रिचर्ड सर्किट पर प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।
 
भारत में मोटरस्पोटर्स की नियामक संस्था-एफएमएससीआई रविवार को इसकी जानकारी दी।
 
मुंबई की रहने वाली 13 वर्षीय आशी का चयन 12 से 16 साल की 19 अन्य लड़कियों के साथ हुआ है। इस प्रोजेक्ट के लिए पांच महाद्वीपों से 70 आवेदन आए थे।
 
एफआईए की महिला विभाग की अध्यक्ष मिशेल माउंटेन ने आशी को पत्र लिखकर उम्मीद व्यक्त की कि एक दिन उन्हें फेरारी ड्राइवर अकादमी में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।
 
विज्ञप्ति के अनुसार माउंटेन ने कहा, आपको सफल होना चाहिए। आप हमारे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी। आपके पास संभवत: फेरारी ड्राइवर अकादमी में शामिल होने और एफआईए एफ-4 सीजन में हिस्सा लेने का मौका होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी