सरिता, सोनिया और लोविना एशियाई मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2017 (20:34 IST)
हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम)। एल सरिता देवी (64 किग्रा) ने दो अन्य भारतीय महिला मुक्केबाजों ने आज यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर एशियाई महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पदक पक्के किए। सरिता के अलावा विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और लोविना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता एशियाई प्रतियोगिता में अपना छठा पदक प्राप्त करेंगी, उन्होंने उज्बेकिस्तान की माफ्तुनाखोन मेलिवा को शिकस्त दी जबकि सोनिया (57 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की जाजिम इसनोवा को पराजित किया।
 
वहीं लोविना ने मंगोलिया की अर्दनेतुया एनखबाटर को सर्वसम्मत फैसले में हराया। सरिता ने इस साल के शुरू में पेशेवर सर्किट में हाथ आजमाने के बाद एमेच्योर में वापसी की है, उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के आक्रमण नहीं करने का पूरा फायदा उठाया और कुछ तेज तर्रार पंच से बाउट में शुरू से बढ़त बना ली।
 
दूसरे दौर में मेलिवा ने बेहतर पंच लगाए और सरिता के सामने चुनौती पेश की लेकिन अंत में भारतीय मुक्केबाज ने कुछ शानदार मुक्कों से अगले दौर में प्रवेश किया। सोनिया ने बंटे हुए फैसले में कजाखस्तान की इसनोवा को पराजित किया। 
 
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि नेशन्स कप की स्वर्ण पदकधारी नीरज (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चोल मि पांग से सर्वसम्मत फैसले में हार गईं। कल ओलंपिक पदकधारी एमसी मेरीकाम (48 किग्रा), प्रियंका चौधरी (60 किग्रा) और शिक्षा (54 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख