भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया यूनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग में फिर नंबर 1

शुक्रवार, 21 जून 2019 (19:43 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता भारत के पहलवान बजरंग पुनिया की यूनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व रैंकिंग में बादशाहत कायम है और वे 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में नंबर 1 स्थान पर बने हुए हैं।
 
यूडब्ल्यूडब्ल्यू की रैंकिंग में इस बार भारत के 15 पहलवान शामिल हैं। ऐसा पहली बार है कि भारत के ज्यादा पहलवानों को इस रैंकिंग में जगह मिली है।
 
बजरंग 78 अंकों के साथ नंबर 1 स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे स्थान पर 60 अंकों के साथ मौजूद जापान के पहलवान ताकुतो ओतोगुरा से उनका 18 अंकों का फासला है। तीसरे स्थान पर रूस के पहलवान अखमेद चाखेर 41 अंकों के साथ हैं।
 
61 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में राहुल अवारे 26 अंकों के साथ 6ठे और 74 किग्रा वर्ग में अमित धनखड़ 28 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। 79 किग्रा वर्ग में प्रवीण राणा 28 अंकों के साथ 6ठे, 86 किग्रा वर्ग में दीपक पुनिया 28 अंकों के साथ 9वें, 92 किग्रा वर्ग में विकी 25 अंकों के साथ 9वें और 125 किग्रा वर्ग में सुमीत 36 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं।
 
महिला वर्ग में 57 किग्रा वर्ग में पूजा ढांडा रैंकिंग में चौथे, 50 किग्रा वर्ग में सीमा 8वें, 53 किग्रा वर्ग में विनेश फोगाट 6ठे, 59 किग्रा वर्ग में सरिता 5वें और मंजू 9वें स्थान पर हैं। 65 किग्रा वर्ग में रितु फोगाट 10वें और 68 किग्रा वर्ग में दिव्या काकरान 10वें स्थान पर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी