बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं से छीने पदक

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (18:05 IST)
बर्लिन। बीजिंग ओलंपिक 2008 के 6 पदक विजेताओं के नमूनों की पुन: जांच में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने उनके पदक वापस ले लिए हैं। आईओसी ने इसकी जानकारी दी। 
उसने बताया कि 6 एथलीटों से पदक वापस लेने के अलावा 3 और एथलीटों को अयोग्य करार दिया गया है। बीजिंग में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत जीतने वाले उज्बेकी सोसलान तिगिएव, यूक्रेन के भारोत्तोलक ओल्हा कोरोब्का, बेलारूस की भारोत्तोलक आंद्रेई रिबाकू को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है।
 
कजाखिस्तान के रजत पदक विजेता फ्रीस्टाइल पहलवान तैमूराज तिगिएव, कांस्य पदक विजेता बेलारूस की भारोत्तोलक नतासिया नोविकावा, बेलारूस की ही कांस्य पदक विजेता एकातेरिना को भी डोप में विफल पाए जाने के बाद अपने पदक गंवाने पड़े हैं। 
 
आईओसी ने 9 डोप के दोषी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें स्पेन के बाधा दौड़ खिलाड़ी जोसफाइन किरूका ओनिया, क्यूबा के लांग जंपर विलफ्रेडो मार्टिनेज और अजेरी के भारोत्तोलक सरदार हसानोव शामिल हैं। आईओसी खिलाड़ियों के नमूने 10 वर्षों तक संभालकर रखता है। (वार्ता)
अगला लेख