विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा इससे पिछले राउंड में जीत दर्ज करने और एक दिन के आराम के बाद यहां छठे राउंड में ऊंचे मनोबल के साथ खेलने उतरे थे, लेकिन काले मोहरों से खेलते हुए वे अपनी इस लय को कायम नहीं रख सके और 52 चालों के बाद उन्होंने गेलफांद के सामने हथियार डाल दिए।