भारत में बॉक्सिंग लीग शुरू करेंगे आमिर खान

सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (23:28 IST)
नई दिल्ली। ओलिपंक विजेता और दो बार के विश्व चैंपियन ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान इस वर्ष जुलाई में भारत में सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) की शुरुआत करेंगे। देश में 7 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले इस लीग की शुरुआत ब्रिटेन के उद्योगपति बिल दोसांज और मुक्केबाज आमिर मिलकर शुरू करेंगे जिसे आईबा के सहयोग से शुरू किया जाएगा। 
 
लीग में कुल आठ फ्रेंचाइजी अपने अपने छ: मुक्केबाज (पांच पुरुष और एक महिला) उतारेंगी। एसबीएल लीग की शुरुआत छ: अलग अलग भार वर्ग में होगी जिसमें तीन तीन मिनट के चार दौर के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। लीग के मुकाबले केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही आयोजित किए जाएंगे।
 
सुपर बॉक्सिंग लीग के संस्थापक बिल दोसांज ने कहा कि लीग भारतीय युवा मुक्केबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार मंच प्रदान करेगा। मुक्केबाज आमिर ने कहा कि देश में बहुत प्रतिभाशाली मुक्केबाज हैं। मेरा मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत में कई सुपरस्टार मुक्केबाज सामने आएंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें