उन्हें शनिवार को जापान के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना था लेकिन इससे पहले वार्म अप करते हुए उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई। प्रास 23 साल से अधिक उम्र के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें ब्राजीली टीम में चुना गया था। उनके अलावा नेमार और मिडफील्डर रेनाटो अगस्टो अन्य दो खिलाड़ी हैं। (भाषा)