खेल की बहाली से पहले स्वास्थ्य को लेकर आश्वासन चाहते हैं ब्राजीली फुटबॉलर

बुधवार, 6 मई 2020 (11:16 IST)
साओ पाउलो। ब्राजील के फुटबॉलरों ने कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद दोबारा मैदान पर लौटने से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों से आश्वासन मांगा है। 16 प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों ने सोमवार को जारी संयुक्त वीडियो में कहा कि खिलाड़ियों की सेहत सर्वोपरि है और उसे ध्यान में रखकर ही ब्राजीली लीग को शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाए।
ALSO READ: पुर्तगाली फुटबॉल लीग 30 मई से फिर शुरू होगी
उन्होंने कहा कि ब्राजील के लोग फुटबॉल के दीवाने हैं और इसकी वापसी चाहते हैं। हम भी फिर मैदान पर जाना चाहते हैं लेकिन स्वास्थ्य के बारे में भी सोचना है। इन खिलाड़ियों में पालमेइरास के फेलिपे मेलो, फ्लामेंगो के डिएगो और वास्को डि गामा के लिएंड्रो कास्टान शामिल थे।
 
इस वीडियो के जारी होने के कुछ देर बाद ही ब्राजीली बास्केटबॉल लीग ने 2019-20 सत्र रद्द कर दिया। ब्राजील के कई फुटबॉल क्लबों में खिलाड़ियों ने मंगलवार से व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी