सेमीफाइनल में प्रणय की हार के बाद मलेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती हुई समाप्त

Webdunia
शनिवार, 9 जुलाई 2022 (17:31 IST)
कुआलालम्पुर: हांग कांग के शीर्ष शटलर एनजी का लोंग एंगस ने शनिवार को भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप विजेता टीम का हिस्सा रहे एचएस प्रणय को हराकर मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया।

एंगस ने पहला गेम हारने के बाद प्रणय को सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में 17-21, 21-9, 21-7 से मात दी। प्रणय ने पहले गेम में कुछ अप्रत्याशित गलतियों के बावजूद आक्रामक शुरुआत करते हुए 13-10 की बढ़त हासिल कर ली। हांग कांग के खिलाड़ी अपनी रेंज से जूझते नज़र आये, जिसका फायदा उठाते हुए प्रणय ने अपनी बढ़त 16-11 पर पहुंचाई। एंगस ने वापसी करते हुए दो लगातार पॉइंट स्कोर किये, लेकिन प्रणय ने इससे प्रभावित हुए बिना पहला गेम 21-17 पर समाप्त किया।

दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन 5-5 के बाद एंगस ने गियर बदलते हुए लगातार छह पॉइंट स्कोर किये और 11-5 की बढ़त बना ली। इससे पहले कि प्रणय अपनी लय ढूंढ पाते, एंगस ने गेम को 21-9 पर समाप्त कर मैच को तीसरे निर्णायक मुकाबले तक पहुंचाया।
Koo App
निर्णायक मुकाबले में प्रणय ने 7-4 की शुरुआती बढ़त हासिल की, मगर एंगस ने जल्द ही मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी और एक समय पर 13-9 की लीड ले ली।प्रणय ने फाइनल में पहुंचने का प्रयास करते हुए मैच को 16-18 तक पहुंचाया, लेकिन नेट पर उनकी गलती का फायदा उठाते हुए एंगस ने मैच पॉइंट हासिल किया।

तीसरा गेम 21-17 पर समाप्त कर एंगस ने फाइनल में कदम रखा जहां उनका मुकाबला इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से होगा। चिको सेमीफाइनल में चीन के लू गुआंग ज़ू को 20-22, 23-21, 21-19 से हराकर आ रहे हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख