डियालो ने अपने बयान में कहा कि मेरे लिए पेरिस सेंट जर्मेन जैसे प्रतिष्ठित क्लब के साथ जुड़ना सम्मान की बात है। यह मेरे करियर का बड़ा मौका है और मैं क्लब के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। 23 साल के डिफेंडर मोनाको यूथ अकादमी से निकले हैं और 3 सत्रों में उन्होंने 19 मैच खेले हैं जिसमें वर्ष 2017 में अपनी टीम के लिए लीग वन खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि रही है।
फ्रेंच अंडर 21 टीम की ओर से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 16 मैच खेले थे। वे इस सत्र में पीएसजी से जुड़े 5वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्लब ने पाब्लो सराबिया, आंद्रे हेरेरा, मार्सिन बुल्का और मिशेल बेकर से करार किया है।