डिएगो माराडोना सुपुर्द-ए-खाक, माता-पिता की बगल में दफनाया

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (10:07 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को ब्यूनस आयर्स के समीप बेला विस्ता में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। टीएन ब्रॉडकास्टर के अनुसार माराडोना को उसी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है, जहां उनके माता-पिता को दफनाया गया था।
ALSO READ: माराडोना की मौत का मातम, अपने महानायक को खोकर आंसुओं में डूब गया अर्जेंटीना
माराडोना का बुधवार को 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना की ब्रेन सर्जरी हुई थी और उनकी मौत से 2 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
 
ब्यूनस आयर्स में गुरुवार को माराडोना को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान हिंसा की कुछ घटनाएं हुई और कम से कम 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन घटनाओं में मीडियाकर्मियों समेत कुछ लोग घायल भी हुए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख