विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र जांच रिपोर्ट का अंतिम भाग इसी महीने जारी किया गया था जिसमें रूस में बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों के डोपिंग में शामिल होने और प्रशासन के इसमें मदद करने के लिए कई साक्ष्य पेश किए गए थे, लेकिन रूसी अधिकारी इस बात का सिरे से खंडन कर रहे हैं कि सरकार ने डोपिंग में खिलाड़ियों की मदद की है।
इस रिपोर्ट में 1000 से अधिक रूसी एथलीटों को 30 से अधिक खेलों में डोप का दोषी ठहराया गया है। इन एथलीटों पर पिछले पांच वर्षों में डोपिंग के आरोप लगे हैं। रूस की डोपिंगरोधी एजेंसी की महानिदेशक एना एंटसेलियोविच ने कहा, यह संस्थागत षड्यंत्र है लेकिन इसमें शीर्ष स्तर के अधिकारी शामिल नहीं हैं।