भुवनेश्वर। अपने जमाने के दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों धनराज पिल्लै और दिलीप टिर्की की टीमों के बीच 10 अक्टूबर को यहां नवीनीकृत कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। पिल्लै और टिर्की अपनी अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे जिनमें पूर्व और वर्तमान राष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ी शामिल हैं।
इस मैच में जो जाने-पहचाने चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे उनमें पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह, वीरेन रासकुइन्हा, दीपक ठाकुर आदि शामिल हैं। यह मैच कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर खेला जाएगा जिसका नवीनीकरण किया गया है। इसी स्टेडियम में 28 नवंबर से पुरुष विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।