नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 152वें स्थान पर पहुंच गई है, जो पिछले 1 साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय टीम पिछले महीने तक 163वें स्थान पर थी लेकिन पिछले महीने लाओस को 2 मैचों में हराने का उसे फायदा मिला।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की टीमों में भारत अब 27वें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान एएफसी सदस्यों की रैंकिंग में शीर्ष पर है लेकिन ओवरऑल वह 39वें स्थान पर है। उसके बाद कोरिया (48वें), उज्बेकिस्तान (56वें), जापान (57वें) और ऑस्ट्रेलिया (59वें) का नंबर आता है।
ओवरऑल रैंकिंग में कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली से हारने के बावजूद अर्जेंटीना शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद बेल्जियम, कोलंबिया, जर्मनी और चिली का नंबर आता है। इनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है।