फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल में अमेरिका चौथी बार चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 8 जुलाई 2019 (18:35 IST)
लियोन। अमेरिका ने दूसरे हॉफ के 2 गोलों की मदद से हॉलैंड को 2-0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब चौथी बार जीत लिया है।
 
अमेरिका ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा। अमेरिका ने 4 साल पहले जापान को 5-2 से हराकर खिताब जीता था। अमेरिका ने चौथी बार यह खिताब जीता है। अमेरिका ने इससे पहले 1991, 1999 और 2015 में यह खिताब जीता था।
 
पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद अमेरिका ने दूसरे हॉफ में 9 मिनट के अंतराल में 2 गोल दागकर खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने लगातार खिताब जीता है।
मेगन रेपीनो ने 61वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर अमेरिका को 1-0 से आगे किया जबकि रोज लेवेले ने 69वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया।

मेगन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। इससे पहले रविवार को स्वीडन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान, हासिल किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख