मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर शिबाजी बनर्जी का निधन

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (14:24 IST)
कोलकाता। मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर शिबाजी बनर्जी का दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। बनर्जी बागान की ओर से 11 साल खेले और 1977 में न्यूयॉर्क कोसमोस के खिलाफ प्रदर्शनी मैच के दौरान उन्होंने पेले की फ्री किक रोककर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
 
बनर्जी ने 1977 से 1980 के बीच चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ कभी गोल नहीं खाया। कई लोगों को नहीं पता कि बनर्जी क्लब स्तर के सक्षम क्रिकेटर भी थे। वे कैब प्रथम श्रेणी लीग में भी खेले और कैब की विभिन्न बैठकों में पोर्ट ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें