51 वर्षीय मुकेश कुमार ने जीता पहला 'एशियन टूर खिताब'

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2016 (19:49 IST)
नई दिल्ली। महू के अनुभवी गोल्फर मुकेश कुमार ने 51 वर्ष की उम्र में इतिहास रचते हुए यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में रविवार को 4 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले 6ठे पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में खिताब जीत लिया।
मुकेश का एशियन टूर में यह पहला खिताब है। घरेलू भारतीय सर्किट में 120 से ज्यादा खिताब जीत चुके मुकेश ने 51 साल की उम्र में जाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय और एशियन टूर खिताब हासिल करने में सफलता पाई। मुकेश ने तीसरे और अंतिम राउंड में 2 अंडर 70 का कार्ड खेला और कुल 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम कर लिया।
 
महू के मुकेश ने 1 शॉट के अंतर से जीत हासिल की। मुकेश को इस जीत से 72 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। टूर्नामेंट के पहले 2 दिन दिल्ली में खराब मौसम के कारण शुरुआत में विलंब हुआ था जिसके बाद टूर्नामेंट को 3 राउंड और 54 होल का कर दिया गया था। 
 
भारत के ज्योति रंधावा और राशिद खान 9 अंडर 207 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। रंधावा और राशिद दोनों ने आखिरी राउंड में 4 अंडर 68 का कार्ड खेला। रंधावा और राशिद दोनों को एक समान 34,600 डॉलर मिले। 
 
टूर्नामेंट के 6 वर्षों के इतिहास में यह 5वां मौका है, जब भारतीय खिलाड़ी ने एशियन टूर के इस टूर्नामेंट में खिताब जीता है। अनिर्बाण लाहिड़ी ने 2011, दिग्विजय सिंह ने 2012, एसएसपी चौरसिया ने 2014 और चिराग कुमार ने 2015 में यह खिताब जीता था। (वार्ता)
अगला लेख