संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार देने के लिए 1000 'खेलो इंडिया' केंद्र खोलेगी सरकार

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (20:13 IST)
नई दिल्ली। खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि सरकार संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए देश में 1000 'खेलो इंडिया' केंद्र खोलेगी। रिजीजू ने फिक्की के 10वें वैश्विक खेल सम्मेलन टर्फ 2020 के दौरान कहा कि हम देशभर में 1000 'खेलो इंडिया' लघु केंद्रों को भी शुरू करने जा रहे हैं जिससे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार हासिल करने या देश में खेल संस्कृति के विकास में मदद मिलेगी।
ALSO READ: स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा, इस कारण खेल सका भारत के खिलाफ शानदार पारियां...
उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी परेशानी में होता है तो इससे भावी पीढ़ियां हतोत्साहित होती हैं। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि खिलाड़ियों और लाभार्थी के पास बिना किसी रुकावट के सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि व वित्तीय सहयोग पहुंचे। रिजीजू ने इस अवसर पर कॉर्पोरेट घरानों से देश में खेलप्रेमी समाज के निर्माण में मदद करने का आह्वान भी किया।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी समर्थन की कोई कमी नहीं है लेकिन हमारा देश ऐसा नहीं है जिसे खेलों के लिए जाना जाता हो। सरकारी प्रयास कभी पर्याप्त नहीं होते। लोगों के प्रयास, लोगों की भागीदारी से खेलों में सफलता मिलेगी। इस समारोह में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, मध्यप्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के सीईओ मैट कैरोल और फिक्की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी आदि ने भी भाग लिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख