जकार्ता। भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए शीर्ष रैंकिंग के मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को लगातार गेमों में 21-10, 21-18 से हराकर गुरुवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में गैर वरीय प्रणय ने केवल 40 मिनट में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी की चुनौती को ध्वस्त कर लगातार गेमों में जीत अपने नाम कर ली। विश्व के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय की करियर में वेई के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में मलेशियाई खिलाड़ी से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
प्रणय ने पहले दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को 21-13, 21-18 से इसी अंदाज में लगातार गेमों में मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी, जहां उन्हें जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा था।
शीर्ष वरीय वेई के खिलाफ भारतीय शटलर ने कमाल का खेल दिखाया और शुरुआत से ही वे आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने पहले गेम की शुरुआत ही लगातार 6 अंक लेकर जबरदस्त तरीके से की और 6-0 की एकतरफा बढ़त बना ली। इसके बाद वेई अंकों के लिए जुझते दिखे और 3-10 से पिछड़ गए। प्रणय के लिए यह गेम काफी आसान रहा और अंक लेना जारी रखते हुए फिर 17-7 की बढ़त बना ली।
प्रणय ने फिर 3 अंक लिए और मलेशियाई खिलाड़ी से 21-10 से गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में हालांकि वेई ने गैर वरीय खिलाड़ी के सामने चुनौती पेश करने की कोशिश की और दोनों के बीच अंकों के लिए संघर्ष दिखा। दोनों ने 2-2, 3-3, 4-4 और 5-5 के स्कोर तक शुरुआत में बराबरी हासिल की, लेकिन फिर प्रणय ने लगातार 3 अंक लेते हुए 8-5 से बढ़त बना ली। (वार्ता)