फ्रेंच ओपन : प्रणय को काबू कर श्रीकांत फाइनल में, सिंधू बाहर

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (23:15 IST)
पेरिस। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे किदांबी श्रीकांत ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन एचएस प्रणय को शनिवार को बेहद रोमांचक मुक़ाबले में 14-21, 21-19, 21-18 से हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया लेकिन महिला वर्ग में पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
 
आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने गैर वरीय प्रणय को एक घंटे दो मिनट में पराजित किया और लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली। श्रीकांत ने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन का खिताब जीता था।
 
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच चुके श्रीकांत ने इस जीत के साथ 12  वीं रैंकिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 कर लिया है। प्रणय के पास भी जीत के मौके थे लेकिन वे निर्णायक मौकों पर बार बार अंक चूकते गए।
 
श्रीकांत का इस साल का यह पांचवां फाइनल है। इससे पहले उन्होंने डेनमार्क ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडोनेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। वे डेनमार्क, ऑस्ट्रेलियन और इंडोनेशिया में खिताब जीत चुके हैं तथा साल के चौथे खिताब से एक कदम दूर रह गए हैं। खिताब के लिए श्रीकांत का मुक़ाबला जापान के केन्ता निशिमोतो से होगा।
 
महिला वर्ग में सिंधू को जापान की अकाने यामागूची से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी सीड सिंधू को पांचवीं सीड यामागूची ने 37 मिनट में 21-14 21-9 से हराया। सिंधू की यामागूची के खिलाफ पांच मुक़ाबले में यह दूसरी हार है। यामागूची का फाइनल में टॉप सीड ताइपे की तेई जू यिंग से होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख