हंगरी की लीग ने जॉर्ज फ्लॉयड के समर्थन में शर्ट पहनने पर खिलाड़ी को फटकार लगाई

Webdunia
मंगलवार, 2 जून 2020 (17:21 IST)
बुडापेस्ट। हंगरी फुटबॉल महासंघ ने अफ्रीका मूल के खिलाड़ी को लिखित फटकार लगाई है जिसने गोल करने के बाद अपनी शर्ट ऊपर कर ली थी और इसके नीचे पहने कपड़ों में ‘जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय’ लिखा था। तोकमेक एनगुएन का जन्म कीनिया के शरणार्थी शिविर में हुआ। उनके माता-पिता दक्षिण सूडान के थे। एनगुएन नॉर्वे में पले बढ़े। 
 
एनगुएन ने रविवार को पुस्कास एकाडेमिया के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ के दौरान फेरेनकवारोस की ओर से गोल दागा। महासंघ की अनुशासन समिति ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर एनगुएन भविष्य में इस तरह की कोई भी हरकत करते हैं तो उन्हें प्रत्येक मौके पर ‘वास्तविक सजा’ दी जाएगी। 
 
एक अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की अमेरिका के मिनियापोलिस में 25 मई को उस समय मौत हो गई जब एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ बांधकर घुटने से उसका गला दबा दिया था। उसके बाद से पूरे देश में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इससे पहले फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने फुटबॉल स्पर्धाओं के आयोजकों से अपील की थी कि मैचों के दौरान फ्लॉयड के प्रति एकजुटता दिखाने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं लगाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख