— #AsianCup2023 (@afcasiancup) January 18, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
उज्बेकिस्तान ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सीरिया से ड्रा खेला था और 102वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।
68वीं रैंकिंग पर काबिज उज्बेकिस्तान के लिए Abbosbek Fayzullaev (चौथे मिनट),Igor Sergeev (18वें) और नसरुल्लाएव (45+3) ने गोल दागे।
भारत अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 23 जनवरी को सीरिया से भिड़ेगा।