भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (00:22 IST)
इन्दौर। हाल ही में जकार्ता में संपन्न एशियन गेम्स में भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने महिला युगल में रजत पदक प्राप्त कर भारत का नाम भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया किया। भारत की भाविना पटेल व सोनल पटेल ने महिला युगल में रजत पदक प्राप्त किया। फायनल मुकाबले में थाईलेंड की ए. दत्तात्रय तथा डब्ल्यू पत्तारवदी से 0-2 (4-11, 12-14) से पराजित हुई।
 
 
इसके पूर्व सेमीफायनल में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया की टी. तरसीलम, एम. ओसरित्ता को 9-11, 11-8, 11-8 से पराजित किया। दिल्ली लौटने पर भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एम.पी. सिंह तथा एशियन टेबल टेनिस संगठन के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी ने किया। 
 
म.प्र. के प्रमोद गंगराडे का इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान रहा, वे टीम के प्रशिक्षक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टेबल टेनिस के पदक विजेताओं व प्रशिक्षक प्रमोद गंगराडे को प्रधानमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाएगा। भारतीय पैरा संघ के अध्यक्ष ओम सोनी तथा सलाहकार जयेश आचार्य ने भी खिलाड़ियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी