टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेना सुखद अहसास : चेज

मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (21:09 IST)
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेने पर खुशी व्यक्त की और इस उपलब्धि को सुखद अहसास करार दिया। चेज ने 121 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर समाप्त घोषित करके 304 रन की बढ़त हासिल की है। 
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 196 रन बनाए थे। चेज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, किसी भी मैच में पांच विकेट लेकर अच्छा अच्छा लगता है कि टेस्ट स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करना सुखद अहसास है। मैंने अभी केवल अपना टेस्ट करियर शुरू किया है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा कि मैं इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। 
 
चेज कामचलाऊ स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वे लगातार गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्य रूप से बल्लेबाज हूं। पूर्व में हमारे प्रथम श्रेणी सत्र में मैंने बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की। हमारे कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम से जुड़ गए तो फिर मुझे गेंदबाजी का मौका मिला। अब मैं थोड़ा गेंदबाजी का अभ्‍यस्त हो गया हूं। 
 
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले चेज ने कहा कि उन्होंने कुछ सामंजस्य बिठाए। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में कभी कोई काम आसान नहीं होता। पहले मैच में मैंने पाया कि मेरी लाइन सही नहीं है। इस मैच में मैंने अपनी लाइन और लेंथ से सामंजस्य बिठाया और कप्तान ने मुझे बल्लेबाज पर अधिक आक्रमण करने को कहा। इससे मुझे फायदा मिला।
 
चेज ने कहा, ‘मैं छह फुट चार इंच का हूं और मुझे काफी उछाल मिलती है। मैंने देखा कि इस बार मुझे उछाल ही नहीं टर्न भी मिल रहा है, जिसका मुझे लाभ हुआ। मैंने कुछ गेंदें स्पिन कीं। मैंने अपनी तेजी में भी बदलाव किया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें