नई दिल्ली। भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर आठवीं बार कबड्डी विश्व कप जीत लिया। इस जीत के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई लोगों ने कबड्डी विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को शनिवार को बधाई दी।
किंग खान शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, 'कबड्डी..कबड्डी..कबड्डी.. तीसरी बार खिताब जीतने के लिए बधाई हो भारत। शाबाश अनूप, अजय और पूरी टीम। चैंपियंस।'
वहीं सदी के महानायक अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'सदियों पहले जो हमारा मोर तख्त ले गए थे, ऐसा लगा आज वापस मिल गया भारत को। शानदार जीत पर बधाई हो।'