दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के 8 पदक पक्के हुए

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (20:29 IST)
पोखरा। पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत जैसे दुनिया के बेस्ट भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपना दबदबा बनाए रखा और 4 व्यक्तिगत, 4 युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्के कर लिए। 
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिरिल वर्मा ने पाकिस्तान के मुराद अली को 27-12, 21-17 से हराकर एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में 16 बरस की गायत्री गोपीचंद ने दूसरी वरीयता प्राप्त पाकिस्तान की माहूर शाहजाद को 21-15, 21-16 से मात दी। 
शीर्ष वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा ने पाकिस्तान की पलवाशा बशीर को 21-9, 21-7 से परास्त किया। आर्यमन टंडन ने श्रीलंका के रंतुष्का करूणातिलके को 21-17, 21-17 से हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
 
महिला युगल में कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख और मेघना जक्कमपुडी और एस नीलाकुर्ती ने भी अंतिम 4 में प्रवेश किया। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और जक्कमपुडी ने श्रीलंका के करूणातिलके और काविंदी सिरिमनागे को 21-14, 26-24 से हराया। 
 
पुरुष युगल में अरुण जार्ज और संयम शुक्ला को पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन कृष्णा गरागा और कपिला ने भारत की उम्मीदें कायम रखीं ।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख