खो-खो विश्वकप में भाग लेने वाली सभी विदेशी टीमों को भारतीय कोच प्रशिक्षित कर रहे हैं। खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने रविवार को बताया कि आयोजन समिति ने खो खो विश्वकप में हिस्सा लेने वाले एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोचो को नियुक्त किया गया हैं।