साथियान और मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा के फाइनल में पहुंचे, शरत कमल पहुंचे सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (15:30 IST)
दोहा: भारत के अनुभवी अचंत शरत कमल ने बुधवार को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट दोहा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज शरत ने क्रोएशिया के टोमिस्लाव पुकार को 11 . 8, 11 .7, 11 . 4 से मात दी। जी साथियान के पहले दौर में बाहर होने के बाद शरत टूर्नामेंट में पुरूष एकल में अकेले भारतीय बचे हैं।

सेमीफाइनल में उनका सामना चीन के युआन लिसेन से होगा जो रैंकिंग में 264वें स्थान पर है। उन्होंने ही सोमवार को साथियान को हराया था।

साथियान और मनिका बत्रा मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने हांगकांग के वोंग चुन तिंग और दू होइ केन की जोड़ी को 3 . 2 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइपै के चेंग आई चिंग और लिन युन जू से होगा।

महिला एकल में मनिका मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में चीन की फान सिकि से 7 . 11, 5 . 11, 6 . 11 से हारकर बाहर हो गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख