रियो दि जिनेरियो। भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने विश्व कप महिला निशानेबाजी की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इलावेनिल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश को फाइनल में पछाड़कर यह पदक हासिल किया, जबकि भारत की ही अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला इस बार कोई पदक अपने नाम नहीं कर सकीं।
खबरों के मुताबिक, विश्व कप महिला निशानेबाजी में भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीनियर निशानेबाजी विश्व कप में इलावेनिल वलारिवान का यह पहला स्वर्ण पदक है।
स्पर्धा में इलावेनिल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश (250.6 अंक) को पछाड़कर फाइनल में 251.7 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि मैकिन्तोश को रजत और चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन को कांस्य पदक मिला।
विश्व कप निशानेबाजी स्पर्धा में विश्व की शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं, जबकि अंजुम मोदगिल ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफिकेशन में पांचवां स्थान हासिल किया।