चौबीस वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का मोमोटा के खिलाफ रिकॉर्ड 3-7 था। लेकिन उनके पास जापानी खिलाड़ी के शाट्स का कोई तोड़ नहीं था और वह एक तरफा मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी से 9.21 11-21 से हार गए। श्रीकांत जून और जुलाई में भी मोमोटा से क्रमश: मलेशिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हार गए थे। (भाषा)