जोहोर कप के लिए जूनियर हॉकी टीम मलेशिया रवाना

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (16:23 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 7वें सुल्तान जोहोर कप में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को मलेशिया रवाना हो गई।
 
18 सदस्यीय भारतीय जूनियर टीम यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मलेशिया के लिए रवाना हुई। टीम का नेतृत्व विवेक सागर प्रसाद को दिया गया है जबकि उपकप्तानी का जिम्मा प्रताप लाकड़ा संभालेंगे। भारतीय टीम ने प्रतिष्ठित जोहोर कप की तैयारियों के लिए लखनऊ के साई सेंटर में अभ्यास किया था।
 
जूनियर टीम के संभावित खिलाड़ियों ने मुख्य कोच जूड फेलिक्स के मार्गदर्शन में खेल की बारीकियों के साथ नई तकनीक पर काफी मेहनत की है। भारतीय टीम को जोहोर कप में 5 टीमों- जापान, मलेशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलना है।
 
टीम के मुख्य कोच जूड फेलिक्स का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले प्रदर्शन का अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा। भारतीय टीम आखिरी बार वर्ष 2015 में 5वें जोहोर कप में दूसरे पायदान पर रही थी, जहां उसे फाइनल में ब्रिटेन से हार झेलनी पड़ी थी।
 
फेलिक्स ने कहा कि राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में हमने जोहोर कप को ध्यान में रखकर अच्छी तैयारियां की हैं। हमारे लिए यह अहम है कि युवा खिलाड़ी शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करे। मुझे विश्वास है कि हम मलेशिया में शीर्ष स्तर की हॉकी खेलेंगे।
 
कप्तान प्रसाद ने कहा कि टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभ्यास शिविर में अपनी तैयारियों को मजबूती दी है। टीम के सभी खिलाड़ियों के पास खेल को लेकर अतिरिक्त शैली है। हम जापान के खिलाफ मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को जापान के साथ मुकाबले से करेगी। (वार्ता)
अगला लेख