दुनिया का आठवें नंबर का यह भारतीय खिलाड़ी कल दूसरे दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी से भिड़ेगा, जिन्होंने पहले दौर के कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन यु सिएन को 18-21, 21-17, 21-13 से हराया।
श्रीकांत को अपने पहले मुकाबले में शुरुआत में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने कुछ अंक गंवाए, लेकिन नेट पर अच्छे खेल और दमदार स्मैश की बदौलत ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे। श्रीकांत ने इसके बाद बढ़त को 15-7 तक पहुंचाया और फिर आसानी से पहला गेम अपने नाम किया।
मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन के साथ जोड़ी बनाकर खेल रही प्राजक्ता सावंत ने पहले दौर में लू चिंग याओ और चियांग काई सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को तीन गेम में 21-15,13-21, 21-18 से हराया। (भाषा)