नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कैंसर से जूझ रहे एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी डिंको सिंह को उनके चिकित्सीय खर्चे के लिए शुरुआती वित्तीय मदद मुहैया कराई गई है और उनकी सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा। डिंको का उपचार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया जा रहा है और रिपोर्टों के अनुसार उन्हें अपने इलाज के लिए अपना घर बेचने पर बाध्य होना पड़ा।
गोयल ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक इस मणिपुरी खिलाड़ी के पास गए थे और उनकी सभी जरूरतों के लिए मदद मुहैया कराई जाएगी। गोयल ने ट्वीट किया कि डिंको सिंह को शुरुआती वित्तीय मदद मुहैया कराई गई है और उन्हें आश्वासन दिया गया है उनकी जो भी जरूरतें हों, उनका ध्यान रखा जाएगा।