पेस ने रविवार को ही कनाडा के अपने जोड़ीदार आदिल शमसदीन के साथ लियोन चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट के रूप में 2017 का अपना पहला युगल खिताब जीता है। यह पेस का इस सत्र में पहला और करियर में उनका 20वां चैलेंजर्स खिताब है। रोहन बोपन्ना 1 स्थान गिरकर 24वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन वे अभी भी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। दिविज शरण 3 स्थान गिरकर 61वें, पूरव राजा 2 स्थान गिरकर 64वें और जीवन नेदुनचेझियन 5 स्थान गिरकर 80वें स्थान पर खिसक गए हैं।
वहीं महिला युगल डब्ल्यूटीए रैंकिंग में स्टार महिला खिलाड़ी सानिया अपने 7वें स्थान पर बरकरार हैं। सानिया के पास 6,705 रेटिंग अंक हैं। उनकी जोड़ीदार चेक खिलाड़ी बारबोरा स्ट्राइकोवा भी अपने 10वें स्थान पर बरकरार हैं। सानिया मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में अपनी जोड़ीदार बारबोरा के साथ गैरवरीय कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और चीन की शू यिफान की जोड़ी के हाथों हारकर खिताब से चूक गई थीं। (वार्ता)