बर्मिंघम। शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन की सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती पर शनिवार को 10-21, 21-14, 21-9 से काबू पाते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
महिला एकल के खिताबी मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और टाप सीड ताइपे की तेई जू यिंग और पांचवीं वरीयता प्राप्त थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने जगह बना ली है। जू यिंग ने तीसरी सीड कोरिया की सुंग जी ह्यून को 59 मिनट में 11-21, 21-14, 21-14 से हराया जबकि इंतानोन ने सातवीं सीड जापान की अकाने यामागूची को 49 मिनट में 22-20, 21-16 से पराजित किया।
ली चोंग वेई ने पहला गेम हारने के बाद कमाल की वापसी करते हुए तिएन चेन को 59 मिनट में हरा दिया। चोंग वेई ने इस जीत के साथ चेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है। नंबर एक जू यिंग ने भी ली चोंग वेई की तरह अपना सेमीफाइनल मुकाबला पहला गेम हारने के बाद जीत लिया। जू यिंग का तीसरी रैंकिंग की सुंग ह्यून के खिलाफ अब करियर रिकॉर्ड 11-9 का हो गया है।
विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की खिलाड़ी इंतानोन की चौथी रैंकिंग की यामागूची के खिलाफ 12 करियर मुकाबलों में यह छठी जीत है और दोनों के बीच अब 6-6 का रिकॉर्ड हो गया है। इंतानोन ने इस जीत के साथ यामागूची से रियो ओलंपिक में मिली हार का बदला चुका लिया। (वार्ता)