लियोनेल मैसी ने ला लीगा के लिए दागा 400वां गोल, बार्सिलोना जीता

सोमवार, 14 जनवरी 2019 (19:29 IST)
बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने स्पेनिश ला लीगा मुकाबले में ईबार के खिलाफ 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाने के साथ इस लीग में अपने 400 गोल की उपलब्धि भी दर्ज कर ली है।
 
 
न्यू कैंप में खेले गए मैच में मैसी ने उतरने के साथ लीग में अपने 435 मैचों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। 31 साल के फुटबॉलर ने 53वें मिनट में गोल किया, जो उनका इस सत्र में 17वां गोल भी है जिसके साथ बार्सिलोना ने 3-0 की जीत दर्ज कर ली। टीम के 2 अन्य गोल उरुग्वे के लुईस सुआरेज ने 19वें और 59वें मिनट में किए।
 
फीफा 2014 विश्व कप उपविजेता टीम के कप्तान मैसी मैच में दूसरा गोल करने के भी करीब पहुंचे थे लेकिन ईबार के गोलकीपर आसियर रिएस्गो ने इस प्रयास को विफल किया। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना दूसरे नंबर की एटलेटिको मैड्रिड से 5 अंक आगे हो गई है।
 
31 साल के मैसी दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोप की टॉप 5 लीगों में 400 गोल किए हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 507 मैचों में 409 लीग गोल किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड, स्पेन और इटली की लीगों में गोल किए हैं, हालांकि मैसी ने रोनाल्डो से 63 मैच पूर्व ही 400 गोल का आंकड़ा छू लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी