बार्सिलोना और मेस्सी का छूटा साथ, जानिए 17 साल बाद दिग्गज फुटबॉलर ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला...

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (10:21 IST)
मुख्‍य बिंदु
  • बार्सिलोना से अलग हुए स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी
  • मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ
  • वित्तीय अड़चनों के कारण मेस्सी ने लिया फैसला
मैड्रिड। स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने 17 साल बाद बार्सीलोना क्लब से अलग होने का फैसला किया है जिससे एक युग का अंत हो गया है।
 
बार्सीलोना ने गुरूवार को कहा कि मेस्सी क्लब के साथ नहीं रहेंगे। क्लब ने कहा कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण अर्जेंटीना के स्टार के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है। मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते।
 
बार्सीलोना ने कहा कि नए करार पर बात हो चुकी थी लेकिन वित्तीय अड़चनों के कारण मेस्सी का क्लब के साथ बने रह पाना संभव नहीं है। क्लब ने कहा कि क्लब और मेस्सी के बीच समझौता हो गया था लेकिन वित्तीय और ढांचागत दिक्कताों के कारण वह संभव नहीं हो सका।
 
मेस्सी ने पिछले सत्र के आखिर में ही क्लब छोड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन तत्कालीन अध्सक्ष जोसेफ बार्तोमू ने उसे खारिज कर दिया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख