लुईस हैमिल्टन ने जीता यूएस ग्रां प्री खिताब

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (18:24 IST)
आस्टिन। मर्सिडीज़ ने लगातार चौथे वर्ष फार्मूला वन कंस्ट्रक्टर्स कप खिताब अपने नाम कर लिया लेकिन लुईस हैमिल्टन को चार बार विश्व चैंपियन खिताब हासिल करने वाले पहले ब्रिटिश होने का गौरव हासिल करने के लिए अभी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा।
       
मर्सिडीज़ ड्राइवर ने आस्टिन सर्किट पर छह वर्षों में पांचवीं बार यूएस ग्रां प्री खिताब पर कब्जा किया है। वह तीन रेस शेष रहते हुए फेरारी के सेबेस्टियन वेटल से 66 अंक से आगे हैं। 
 
हैमिल्टन अगले सप्ताह मैक्सिको सिटी में चैंपियन बनने उतरेंगे, जहां उनके सामने वेटल की चुनौती रहेगी जो यूएस ग्रां प्री में दूसरे नंबर पर रहे। वेटल को चैंपियनशिप की रेस में बने रहन के लिए ब्रिटिश ड्राइवर से 17 रन और जोड़ने होंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख