दुनिया का सबसे महंगा क्लब बना मैनचेस्टर यूनाइटेड

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2017 (07:45 IST)
न्यूयॉर्क। मैनचेस्टर यूनाइटेड खेल के सबसे बेशकीमती क्लबों की अमेरिकी मैग्जीन 'फोर्ब्स' की वार्षिक सूची में रीयाल मैड्रिड को पछाड़कर दुनिया का सबसे बेशकीमती क्लब बन गया है।
 
यूनाइटेड ने अपनी ब्रांड अपील और आक्रामक प्रायोजन रणनीति से 5 साल में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। उसकी कुल कीमत 3 अरब 69 लाख डॉलर हो गई है।
 
बार्सिलोना की टीम 3 अरब 64 लाख डॉलर के साथ दूसरे जबकि पिछले 4 साल से शीर्ष पर चल रही मैड्रिड की टीम 3 करोड़ 58 लाख डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है। (भाषा) 
अगला लेख