मेरीकॉम के पंच से निकहत जरीन धराशायी, खेलमंत्री को पत्र लिखकर दी थी चुनौती

शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (13:08 IST)
नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा) ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई।
 
इस मुकाबले में मेरीकॉम ने बहुत दमदार मुक्के जमाकर स्पष्ट अंक हासिल किए। अन्य नतीजों में दो बार की विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को साक्षी चौधरी ने शिकस्त दी। एशियाई पदकधारी लाठेर चौधरी के तेजतर्रार आक्रमण के सामने नहीं टिक सकीं।
 
वहीं 60 किग्रा वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन एल. सरिता देवी राष्ट्रीय चैम्पियन सिमरनजीत कौर से पराजित हो गईं। इस मुकाबले में भी चपलता अहम रही, जिससे सिमरनजीत ने सरिता को तेज मुक्कों से पस्त कर दिया। 
 
निकहत ने दी थी मेरीकॉम को चुनौती : उल्लेखनीय है कि निकहत जरीन ने मेरीकॉम को चुनौती देते हुए खेलमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में निकहत ने ओलंपिक से पहले मेरीकॉम के साथ ट्रायल मुकाबला करवाने की मांग की थी।

जरीन ने पत्र में लिखा था कि सर, खेल का आधार निष्पक्षता है और किसी को भी हर समय खुद को साबित करने की जरूरत होती है। उनकी मांग का ओलंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा ने भी समर्थन किया था। जरीन पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी