प्लिस्कोवा और वोज्नियाकी 'मियामी ओपन' के सेमीफाइनल में

बुधवार, 29 मार्च 2017 (22:45 IST)
मियामी। चेक गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा मियामी ओपन के सेमीफाइनल में कैरोलिन वोज्नियाकी से भिड़ेंगी।
 
प्लिसकोवा ने क्रोएशिया की मिरजाना लुसिच बारोनी को 6-3, 6-4 से हराया जबकि वोज्नियाकी ने लूसी सफारोवा को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।
 
अन्य क्वार्टर फाइनल में रोमानिया की तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से खेलेगी जबकि दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का सामना 7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें