78 वर्षीय फेरेरा ने गत माह मुंबई पुलिस के सामने सरेंडर किया था, लेकिन वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उससे पहले तक वे कोर्ट से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन कोर्ट ने मना कर दिया था और अब मंगलवार देर रात हैदराबाद पुलिस ने उन्हें और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।