इंदौर की मिट्टी में लड़ेंगे नरसिंह, दुनियाभर के पहलवानों को खुली चुनौती

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (21:41 IST)
इंदौर। होलकर रियासत के जमाने से कुश्ती का गढ़ माने जाने वाले इंदौर में आगामी मई में देश का सबसे बड़ा मिट्टी का दंगल होने जा रहा है, जिसमें देशी ही नहीं विदेशी पहलवान भी जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे।


रियो ओलिंपिक से पहले राजनीति का शिकार होने वाले सितारा पहलवान नरसिंह यादव ने इंदौर की मिट्टी में न सिर्फ लड़ने की सहमति जताई है, बल्कि 74 किग्रा वर्ग दुनियाभर के पहलवानों को मुकाबले के लिए खुली चुनौती भी दी है। अब प्रशंसकों की निगाह दोहरे ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर है कि क्या वे नरसिंह से लड़ने का मन बनाते हैं?

इन दोनों पहलवानों के बीच ही रियो ओलिंपिक से पहले विवाद हुआ था और दोनों एक ही वजन वर्ग में लड़ते हैं। पिछले वर्ष सुपर कॉरिडोर पर 51 लाख रुपए इनामी दंगल का भव्य आयोजन हुआ था। अब इस दंगल को इंदौर की गौरवशाली परंपरा बनाते हुए विस्तृत रूप से आयोजित किया जा रहा है। यहां पुरुषों के साथ महिलाओं के भी मुकाबलें होंगे, जिसमें अन्य देशों की महिला पहलवान भी शामिल होंगी।

दंगल आयोजक धीरज ठाकुर व संयोजक चंदन सिंह बेस ने बताया कि गत दिनों दंगल समिति नरसिंह को आमंत्रित करने के लिए मुंबई गई थी। नरसिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि पिछली बार मैं इंदौर के दंगल में बतौर अतिथि आया था, लेकिन इस बार एरिने में उतरूंगा। मेरी ओर से खुली चुनौती भी है कि देश या विदेश का कोई भी पहलवान मुझे 74 किग्रा भार वर्ग में हराकर दिखाए।

नरसिंह ने कहा मैं इंदौरी कुश्ती से काफी प्रभावित हूं, क्योंकि यहां पहलवानों को काफी मान-सम्मान दिया जाता है इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं इस जमीं पर मुकाबला करूंगा। इस बार इस दंगल में महिलाओं के मुकाबले भी अलग से आयोजित होंगे।

देश और विदेश की जिन महिला पहलवानों को प्रशंसकों ने मैट पर लड़ते देखा है, अब उन्हें मिट्टी में लड़ते देखने का यह संभवत: पहला मौका होगा। यहां विदेशी महिला पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। कुश्ती के इस महाआयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव व ओलंपियन पप्पू यादव तथा ओमप्रकाश खत्री का भी मार्गदर्शन रहेगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख