जोकोविच आसानी से फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में, ओसाका उलटफेर की शिकार

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (22:53 IST)
पेरिस। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका उलटफेर की शिकार बनकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। शीर्ष वरीय और 2016 के चैंपियन जोकोविच ने इस तरह दूसरी बार सभी 4 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाए।
 
15 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने इटली के क्वालीफायर सालवाटोर कारूसो (विश्व रैंकिंग 147) को आसानी से 6-3, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई, इस दौरान उन्होंने 8 ऐस लगाए और 25 विनय जमाए। उनका सामना जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ और क्रोएशिया के 13वें वरीय बोर्ना कोरिच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
 
मौजूदा यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ओसाका को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा (जो विश्व की युगल रैंकिंग की शीर्ष खिलाड़ी हैं) से तीसरे दौर में 4-6, 2-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। इस तरह उनकी लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम को जीतने की उम्मीद भी टूट गई।
 
पहले 2 मैचों में जापान की ओसाका ने अन्ना कैरोलिना श्मिदलोवा और विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ 1 सेट से पिछले के बाद वापसी करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था। उन्होंने शुक्रवार को 38 सहज गलतियां कीं। एलेक्सजैंडर ज्वेरेव और साल के शुरू में रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले स्टेफानोस सिटसिपास ने भी अंतिम 16 में अपना स्थान पक्का किया।
 
जर्मनी के 5वें वरीय ज्वेरेव को चौथे दौर में पहुंचने के लिए 5 सेट खेलने पड़े। उन्होंने पहले दौर में भी 5 सेट का मैच खेला था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2, 4-6, 1-6, 6-2 से शिकस्त दी। ज्वेरेव का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल पेरिस में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का था।
 
अब ज्वेरेव का सामना इटली के फैबियो फोगनिनी से होगा जिन्होंने 4 सेटों में स्पेन के 18वें वरीय रॉबर्टो बतिस्ता एगुट को 7-6, 6-4, 4-6, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं दर्शकों के पसंदीदा सिटसिपास देश के 83 वर्ष के इतिहास में रोलां गैरां के दूसरे हफ्ते में पहुंचने वाले पहले यूनानी खिलाड़ी बन गए। 1936 में यूनान के लाजारोस स्टालियोस फ्रेंच ओपन के दूसरे हफ्ते में पहुंचे थे।
 
6ठा वरीय खिलाड़ी शुक्रवार को 2 सेट अपने नाम कर चुका था लेकिन तीसरे सेट में 5-5 पर कम रोशनी के कारण मैच निलंबित कर दिया गया। फिर शनिवार को शुरू हुए मैच में सिटसिपास ने यह सेट टाईब्रेक में गंवाने के बाद 7-5, 6-3, 6-7 (5/7), 7-6 (8/6) से जीत हासिल की।
 
ग्रैंडस्लैम में दूसरी बार क्वार्टर फाइनल स्थान के लिए सिटसिपास का सामना पूर्व चैंपियन स्टैन वावरिंका या ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच मुकाबले के विजेता से होगा जिनका मैच भी शुक्रवार को पूरा नहीं हो पाया था। महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन और तीसरी वरीय सिमोना हालेप ने यूक्रेन की 27वीं वरीय लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-1 से मात देकर अगले दौर में जगह सुनिश्चित की।
 
अब इस रोमानियाई खिलाड़ी की भिड़ंत ओलंपिक चैंपियन मोनिका पुइग और पोलैंड की युवा इगा स्वियाटेक के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख