इसकी वजह ओलंपिक में महिलाओं की इस दूरी की रेस नहीं होना भी एक वजह है। ओलंपिक खेलों में महिलाओं की पैदल चाल स्पर्धा केवल 20 किलोमीटर की दूरी तक ही है जिसे वर्ष 2000 में शुरू किया गया था। अमेरिकी वकील पॉल डीमिस्टर ने आईएएएफ काउंसिल के लंदन में इस पर लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा आईएएएफ का 50 किमी पैदल चाल को समर्थन किया गया है।